होमHNN Shortsउत्तरप्रदेशउत्तराखंडबड़ी खबर

उत्तराखंड और यूपी के बीच संपत्तियों को लेकर विवाद खत्म

यूपी का पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से 21 साल पुराना संपत्तियों का बंटवारा हो चुका है। बीते कल इस बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया। संपत्तियों के बंटवारे से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए पिछले महीने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर यूपी में पुनर्गठन समन्वय विभाग ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। शासन को आदेश के साथ दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच हुई बैठक का कार्यवृत्त भी जारी किया गया है जिसके आधार पर संबंधित विभागों को कार्यवाही करनी है। यह भी पढ़े- आप पार्टी नेता कर्नल कोठियाल ने कैबिनेट मंत्री के बयान पर साधा निशाना संपत्तियों के बंटवारे को लेकर जो सहमति बनी है, उसके आधार पर यूपी पर लगभग 300 करोड़ रुपये देनदारी है। कुछ विवादों का निपटारा हो चुका है।  उत्तराखंड को हस्तांतरित करने के बारे में यह तय हुआ है कि यूपी में सिंचाई विभाग के उपयोग की भूमि व भवनों को चिन्हित करने के लिए दोनों राज्यों के सिंचाई विभागों के अधिकारियों की ओर से संयुक्त सर्वे करके इसके बारे में 15 दिनों में रिपोर्ट दी जाएगी। साथ ही यह भी निर्णय किया कि हरिद्वार में पूर्व में बना अलकनंदा पर्यटक आवास गृह उत्तराखंड के पर्यटन विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। यूपी सरकार की ओर से नवनिर्मित भागीरथी पर्यटक आवास गृह के लोकार्पण कार्यक्रम में इसे उत्तराखंड को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।  शिवानी चौधरी       

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button