उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते भाजपा पार्टी से निष्काषित हो चुके पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के लिए कांग्रेस पार्टी से चौथे दिन भी बुलावा नहीं आया, उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत कांग्रेस पार्टी में पूर्व मंत्री हरक सिंह की वापसी के विरोध को लेकर पूरी तरह से कायम हो रखे है।
हरक सिंह रावत के इतनी बार माफी मांगने के बयान के बावजूद भी हरीश रावत की नाराजगी दूर नहीं हो पा रही है। कांग्रेस के हाईकमान ने तो अब हरक सिंह की कांग्रेस में वापसी के फैसले को प्रदेश के नेताओं के हवाले ही कर दिया है, ऐसे में अब हरक सिंह रावत को कांग्रेस में वापसी के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य हुई बीजेपी में शामिल
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी का फैसला आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी हो सकता है। कांग्रेस पार्टी में हरक सिंह की वापसी को लेकर उनके समर्थन में उतरे नेता पूरा जोर लगा रहे है, लेकिन प्रदेश में मौजूदा कुछ नेताओं को हरक सिंह की पार्टी में वापिसी अच्छी नहीं लग रही है। कुछ नेताओं ने हरक सिंह के खिलाफ विरोध करना तेज कर दिया है। भाजपा से निष्काषित होने के बाद पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी का मामला उलझता ही जा रहा है।
सिमरन बिंजोला