अब फ्रांस में भी भारत के यूपीआई के जरिये बिलों का भुगतान करने की सुविधा, फ्रांस ने किया समझौता
अब फ्रांस में भी भारत के यूपीआई के जरिये बिलों का भुगतान करने की सुविधा.
अब फ्रांस में भी भारत के यूपीआई के जरिये बिलों का भुगतान करने की सुविधा.
फ्रांस में यूपीआई की सुविधा को मुहैया कराने के लिए समझौता.
एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने फ्रांसीसी कंपनी लायरा के साथ हाथ मिलाया.
UPI in France: नई दिल्ली. अब फ्रांस में भी भारत के यूपीआई (UPI) के जरिये बिलों का भुगतान करने की सुविधा हासिल हो गई है. फ्रांस में यूपीआई की सुविधा को मुहैया कराने के लिए इसके लिए एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने ई-कॉमर्स और करीबी भुगतान में अग्रणी फ्रांसीसी कंपनी लायरा (Lyra) के साथ हाथ मिलाया है. यह साझेदारी फ्रांस में यूपीआई के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाली है. फ्रांस का मशहूर एफिल टॉवर (Eiffel Tower) यूपीआई भुगतान कबूल करने वाला देश का पहला संस्थान बन गया है. जिससे उसका टिकट खरीदने के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए लेनदेन प्रक्रिया सरल हो गई है. एफिल टॉवर देखने जाने वाले भारतीय पर्यटक अब यूपीआई के जरिये आसानी से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. यह ताजा घोषणा भारतीय पेरिस में गणतंत्र दिवस मनाने के लिए आयोजित भारतीय दूतावास के एक कार्यक्रम के दौरान की गई. यह कदम इस बात को ध्यान में रखते हुए बहुत बड़ा तोहफा है कि भारतीय पर्यटक एफिल टॉवर पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का दूसरा सबसे बड़ा समूह हैं. इसके साथ ही भारतीय व्यापारी वेबसाइट पर क्यूआर कोड को स्कैन करने और अपने भुगतान में परेशानी से बचने के लिए अपने यूपीआई-संचालित ऐप का उपयोग करके सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं. यूपीआई से भारतीय पर्यटकों को सुविधा फ्रांस में यूपीआई की मंजूरी न केवल भारतीय पर्यटकों को एक सुविधाजनक भुगतान विकल्प मुहैया करती है बल्कि पूरे फ्रांस और यूरोप में पर्यटन और खुदरा क्षेत्रों में व्यापारियों के लिए नए अवसर भी खोलती है. एफिल टॉवर के बाद फ्रांस में यूपीआई भुगतान सेवा को जल्द ही पर्यटन और खुदरा उद्योग के अन्य व्यापारियों तक बढ़ा दिया जाएगा. इससे भारतीय पर्यटकों के लिए फ्रांस में अपने दौरे के लिए दूर से ही होटल, म्यूजियम और अन्य सेवाएं बुक करना बहुत आसान हो जाएगा.
फ्रांस में यूपीआई के लिए बड़ा कदम इस मौके पर फ्रांस और मोनाको में भारत के राजदूत एम जावेद अशरफ और लायरा के प्रतिनिधि के साथ ही मौजूद थे. एनआईपीएल के सीईओ रितेश शुक्ला ने कहा कि लायरा के साथ यह साझेदारी फ्रांस में यूपीआई को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. 38 करोड़ से अधिक उपयोग करने वालों के साथ यूपीआई ने खुद को भारत में एक प्रमुख भुगतान पद्धति के रूप में स्थापित किया है. अकेले जनवरी 2024 में यूपीआई ने 12.2 अरब से अधिक लेनदेन दर्ज किए.