ओडिशा के बालासोर रेल हादसा! अत्यंत कष्टदायक : सिद्धार्थ अग्रवाल
शुक्रवार 2 मई शाम को ओडिशा के बालासोर में हुए भयावह रेल हादसे पर गहरा दू:ख जताते हुए महानगर अध्यक्ष भाजपा देहरादून सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि यह हादसा बेहद पीडादायक एवं दूःखदायी है।
भाजपा अध्यक्ष सिद्धार्थ जी इस घटना से अत्यंत दुखित हूए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज स्वयं घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया एवं प्रधानमंत्री कटक अस्पताल में घायलों को मिलने भी गए एवं उनके द्वारा इस रेल हादसे के जाँच के आदेश भी दिये हैं।
अध्यक्ष सिद्धार्थ ने बताया कि ओडिशा प्रदेश का प्रत्येक भाजपा पदाधिकारी/ कार्यकर्ता इस दुख भरी आपदा की घड़ी में पीड़ित मृतक परिवारों व घायलों के साथ सेवा भाव से खड़ा है साथ ही विभिन्न सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाए और विशेषकर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के स्वयंसेवक हर प्रकार से फिर चाहे वो रक्तदान हो खाद्य सामग्री हो, कपडे, कम्बल हो सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ–साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों जोकि 3 जून को होने थे को लिए स्थगित किये है।
महानगर अध्यक्ष अग्रवाल ने परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को महानगर भाजपा परिवार की तरफ से भगवान बद्रीविशाल से इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने एवं मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।