देश में नए वैरिएंट ओमिक्रोन के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं परिवार कल्याण द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब नए वैरिएंट के कुल केस 781 के पार हो गए हैं यह वैरिएंट अबतक देश के 21 राज्यों में दस्तक दे चुका है हालांकि इनमें से 241 संक्रमित मरीज ठीक भी हो गए हैं वहीं ओमिक्रोन के बीते दिन नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 238 हो गई है इसके अलावा महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के कुल केसों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है हालांकि दिल्ली में अब तक इस वैरिएंट ओमिक्रोन के 57 संक्रमित मरीज ठीक हो गए और महाराष्ट्र में 72 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं।
अन्य राज्यों के आंकड़े
वहीं इसके अलावा दिल्ली और महाराष्ट्र के साथ साथ यह वैरिएंट देश के 19 और राज्यों में फैल चुका है जहां गुजरात में 73 केरल में 65 तेलंगाना में 62 राजस्थान में 46 कर्नाटक और तमिलनाडु में 34 हरियाणा में 12 पश्चिम बंगाल में 11 मध्य प्रदेश में 9 ओडिशा में 8 आंध्र प्रदेश में 6 उत्तराखंड में 4 चंड़ीगढ़ और जम्मू कश्मीर में 3 3 यूपी में दो और गोवा हिमाचल प्रदेश में लद्दाख मणिपुर में 1 1 केस सामने आए हैं।
आरती राणा