कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा भारत में तेजी से फैल रहा है। भारत ही नहीं देशभर में यह वायरस अब अपनी पकड़ बना के बैठ चुका है, ओमिक्रोन की दहशत हर जगह तीव्र गति से बढ़ रही है। ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए भारत सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन के नियमित रुप से पालन करने के निर्देश जारी कर दिए गये है, साथ ही भारत- नेपाल बॉर्डर पर भी नियमों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए है।
आदेश दिए गए है कि नेपाल से आने वाले हर एक व्यक्ति को आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य है, बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के किसी को भी बॉर्डर पार करने की अनुमति नहीं है, वहीं बीते दिन कुछ नेपाली नागरिक बाइक से भारत आ रहे थे। बॉर्डर पर उनकी जांच की गई, जिसमें बाइक सवार तीन नागरिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें बॉर्डर पर ही क्वारंटीन कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- पंजाब में किसानों ने कंगना रनौत की गाड़ी को घेरा
ओमिक्रोन के खतरे को देख सरकार द्वारा निर्देश दिए गये है कि नेपाल से भारत आने वाले हर नागरिक और बसों में सवार सभी के आरटीपीसीआर रिपोर्ट जांची जाए, बिना रिपोर्ट किसी को भी भारत आने की अनुमति नहीं दी गई है, साथ ही भारत आने पर नेपाली यात्रियों का रैंडम टेस्ट करने के भी निर्देश दिए गये है। सभी को सावधान रहने तथा नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
सिमरन बिंजोला