पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक ऐसी शादी हुई जो चर्चा का विषय बन गयी। पीलीभीत में शादी करने के लिए जेल में बंद सजा काट रहे कैदी को न्यायालय के आदेश पर 4 घण्टे की पुलिस अभिरक्षा में पैरोल पर लाया गया। और अपनी मंगेतर से शादी करने के बाद युवक वापस जेल की सलाखों के पीछे चला गया । दुल्हन को भी उसके परिजनों को साथ विदा कर दिया गया। कैदी युवक की शादी पीलीभीत निवीसी एक लड़की से तय हुई थी। जिसके बाद दोनों साथ में घूमने लगे लेकिन कुछ दिनों बाद अमित द्वारा युवती से दहेज की मांग को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। और पीड़िता ने अपने ही मंगेतर पर थाने में शिकायत कर दहेज एक्ट सहित जबरन रेप का केस दर्ज करवा दिया।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन लड़के के परिवार वालों ने समझौते की बात रखकर युवती से शादी का प्रस्ताव रख दिया। दोनों पक्षों ने कोर्ट में जाकर अपना अपना हलफनामा दाखिल किया।आपस में समझौता कर रेप के आरोपी ने लड़की से शादी करने की गुजारिश की। जिसके बाद कोर्ट की इजाजत के बाद पुलिस की अभिरक्षा में शादी हुई।