उत्तराखंडHNN Shortsबड़ी खबरराष्ट्रीय

उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक का चार्ज संभालते ही पहले दिन वन विभाग में ताबड़तोड़ तबादले

On the first day after taking charge of the Chief Forest Conservator of Uttarakhand, rapid transfers in the Forest Department

On the first day after taking charge of the Chief Forest Conservator of Uttarakhand, rapid transfers in the Forest Department देहरादून: उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक का चार्ज संभालते ही पहले दिन वन विभाग में ताबड़तोड़ हुए तबादले। उत्तराखंड प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी के चार्ज लेते ही बड़ी संख्या में हुए वन अधिकारियों के तबादले। वन क्षेत्र अधिकारियों के किए तबादले। वन क्षेत्राधिकारी नक्षत्र लाल शाह को भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी बनाया गया। अखिलेश भटको मसूरी वन प्रभाग प्रभाग का चार्ज दिया। नितिन पंथ को वन प्रभाग पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई। गोपाल दत्त जोशी को वन प्रभाग अल्मोड़ा । जुगल किशोर को नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ। मनोज पांडे को वन प्रभाग नैनीताल की जिम्मेदारी मिली। त्रिलोक सिंह बोरा को वन प्रभाग हल्द्वानी का चार्ज दिया गया। विजय सिंह नेगी को वन प्रभाग मसूरी की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही गोविंद सिंह पवार को नरेंद्रनगर वन प्रभाग प्रभाग का मिला चार्ज।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button