दिमागी रूप से कमजोर महिला के पास से मिली एक लाख रुपये की नकदी

Mangalore town news : मंगलौर कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक दिमागी रूप से कमजोर महिला के पास से, लगभग एक लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। बताया जा रहा है कि यह महिला पिछले 13 सालों से मंगलौर कस्बे में रह रही थी, और अक्सर इधर-उधर घूमती दिखाई देती थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, और महिला से पूछताछ की, लेकिन मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण वह पैसे कहां से आए इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाई।

महिला के इलाज के लिए सामाजिक कल्याण विभाग को किया गया सूचित

 

पुलिस ने फिलहाल नकदी को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मंगलौर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की पहचान और पैसों के असली मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही प्रशासन ने महिला के इलाज और देखभाल के लिए सामाजिक कल्याण विभाग को सूचित किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला 13 साल से कस्बे में रह रही है, और लोगों की मदद से अपना गुजारा करती है। अचानक उसके पास इतनी बड़ी राशि का मिलना सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

सिमरन बिंजोला

 

More From Author

दीपावली के बाद प्रवासियों की वापसी शुरू, उत्तराखंड रोडवेज बसों में भारी भीड़

उत्तराखंड में बनेंगे 20 नए बिजलीघर, औद्योगिक क्षेत्रों में पावर इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *