कोरोना महामारी के चलते बहुत कुछ बदल गया है इस महामारी का सबसे ज्यादा असर शिक्षा पर पड़ा है लगभग 2 साल से सभी बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं छात्र ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ऑनलाइन परीक्षाएं भी दे रहे हैं वहीं एक बार फिर से कोरोना की तीसरी लहर के कारण हालात दिन प्रति दिन बिगड़ते जा रहे हैं कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते केसों के बीच तमिलनाडु सरकार ने आज से सभी कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाओं 1 फरवरी से 20 फरवरी तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी ने कॉलेज खोलने के संबध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार 20 फरवरी के बाद कॉलेज खोलने के संबंध में फैसला लेगी उन्होंने कहा तमिलनाडु के कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं 1 फरवरी से 20 फरवरी तक ऑनलाइन होंगी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं जून में शारीरिक रुप से आयोजित कराई जाएंगी।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने किया तय डीडीहाट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत
बढ़ते केसों के बीच होते रहे हैं स्कूल कॉलेज
देश में जैसे जैसे कोरोना के नए केसों में बढ़ोतरी हो रही है वैसे वैसे सबसे पहले स्कूल और कॉलेज बंद किए जा रहे हैं इससे पहले 16 जनवरी को तमिलनाडु में बढ़ते केसों के मद्देनजर राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे यही नहीं राज्य सरकार ने 19 जनवरी से होने वाली सभी परीक्षाओं को भी कर दिया था।
आरती राणा