आज केदारनाथ धाम के कपाट शुभ मुहूर्त में सुबह 6 बजकर 25 मिनट में जय केदार जयकारा के साथ खोल दिए गए हैं। बाबा की पंचमुखी मूर्ति केदार मंदिर में विराजमान हुई, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पहली पूजा विधि विधान के साथ की गई। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा अर्चना कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया।
वहीं बाबा केदार के मंदिर को दस क्विंटल फूलों के साथ सजाया गया हैं। सैना की बैंच की धुनों के साथ बाबा केदारनाथ भोले बाबा के जयकारों से सारा आसमान वातारण गुंजायमान हो गया।अब से छह माह तक बाबा केदार के कपाट भक्तों के लिए खोले गए हैं।
विधि विधान से खुले बाबा केदान के कपाट
आज सुबह बाबा केदार की उत्सव डोली को मुख्य पुजारी द्वारा भोग लगाया गया साथ ही नित पूजा करने के बाद बाबा की डोली को सजाया गया। केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, वेदपाठियों, पुजारियों, हक्क हकूकधारियों की मौजूदगी में कपाट पर वैदिक परंपराओं के अनुसार मंत्रौच्चारण किया गया और 6 बजकर 25 मिनट बाबा केदार के जयकारा लगाकर कपाट खोले गए।
यह भी पढ़ें :- सीएम योगी ने यूपी टूरिज्म के नए रिसॉर्ट ‘भागीरथी’ का किया उद्घाटन
इस दौरान डोली ने मंदिर में प्रवेश किया। साथ ही सबसे पहले वेदपाठियों व पुजरियों ने गर्भगृह की साफ सफाई की और भोग लगाया, इसके बाद मंदिर में पूजा अर्चना की । केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित बीकेटीसी के सदस्य भी मौजूद रहे।