उत्तराखंड के
चमोली से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चमोली जिले के सैकोट गांव निवासी 60 साल के
यशवंत सिंह मंगलवार को अपनी कार से बेटी से मिलने के लिए नंदानगर जा रहे थे। इसी दौरान
नंदप्रयाग नंदानगर मोटर मार्ग पर सैतोली गांव के पास कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिससे यशवंत की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायल यशवंत सिहं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर पहुचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.