PKL 2022 के 95वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को 36-35 से हरा दिया पटना की 16 मैचों के बाद सातवीं जीत है और वो पॉइंट्स टेबल में 47 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं।
तो वही तेलुगु टाइटंस की यह 17 मैचों के बाद 15वीं हार है और वो आखिरी स्थान पर ही हैं।
बात करे खेल की तो पटना पाइरेट्स के लिए रेडिंग में सबसे ज्यादा पॉइंट्स सचिन तंवर 14 ने लिए और डिफेंस में उनके लिए मोहम्मदरेजा शादलू और मोनू ने 4-4 टैकल पॉइंट्स लिए।
और तेलुगु टाइटंस के लिए रेडिंग में सिद्धार्थ देसाई ने सबसे ज्यादा 15 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में विशाल भारद्वाज ने 8 टैकल पॉइंट्स लिए।