PKL 2022 के 94वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने यू मुंबा को 34-20 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। तमिल थलाइवाज ने 16 मैचों के बाद सातवीं जीत है और वो 48 अंकों के साथ 5वें स्थान पर आ गए हैं।
मैच में तमिल थलाइवाज के लिए रेडिंग में नरेंदर कंडोला ने सबसे ज्यादा 7 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में कप्तान सागर राठी ने 8 और साहिल गुलिया ने 5 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।
तो वही यू मुंबा को 16 मैचों के बाद 8वीं हार मिली और इसी हार के साथ वो 6 स्थान पर ही हैं।वही यू मुंबा के लिए रेडिंग में गुमान सिंह ने सबसे ज्यादा 4 पॉइंट्स लिए और डिफेंस में मोहित खालेर ने भी चार टैकल पॉइंट्स लिए ।