HNN Shortsउत्तराखंड

पौड़ी पुलिस ने ठाना है, बच्चों को जागरूक व सशक्त बनाना है

रिपोर्ट भगवान‌ सिंह पौड़ी गढ़वाल : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे की पहल पर बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चल रहे अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पौड़ी पुलिस ने 250 से अधिक छात्राओं को सिखाये आत्मरक्षा के गुर, बालिकाएं खुद अपनी सुरक्षा कर सकेंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा “एक साझू प्रयास पुलिस वाला गुरजी का साथ” यानि “आपका और पुलिस का सामूहिक प्रयास” की थीम पर थानों पर नियुक्त समस्त हेल्प डेस्क कार्मिकों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्राओं को जागरूक करते हुये आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 10.10.2023 को महिला हेल्प डेस्क, थाना श्रीनगर एवं महिला थाना द्वारा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट में ट्रेनिंग कर रहे NCC के छात्र-छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराध, आपातकालीन नम्बर डायल-112, साइबर हेल्पलाइन-1930 और उत्तराखण्ड पुलिस एप में महिला सुरक्षा हेतु उपलब्ध गौरा शक्ति मॉड्यूल में रजिस्ट्रेशन करने के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया साथ ही छात्राओं को “गुड टच बैड टच” के अन्तर के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। छात्राओं को पुलिस द्वारा Self Defence Training/UAC (Un Armed Combat) का प्रशिक्षण दिया गया जिससे स्कूली छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों में बहादुरी से सामना करने में सहायता मिलेगी व उनमें सुरक्षा की भावना भी जागृत होगी। सोशल साइट्स पर असामाजिक तत्वों द्वारा फेक आईडी बनाकर छात्राओं के साथ ब्लैकमेलिंग जैसी घटनायें की जाती हैं, इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिये छात्राओं को साईबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी। छात्राओं को अपने कानूनी अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये पोक्सो एक्ट/Legal Rights के बारे में भी जानकारी दी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button