अल्मोड़ा नगर के निवासी करीब 1 साल से कुत्तों और बंदरों से परेशान हैं क्योंकि दिन प्रति दिन पूरे नगर में कुत्तों व बंदरों के आतंक से काफी परेशान हो चुके हैं करीब 1 साल के भीतर इन्होंने करीब 900 से अधिक लोगों को काट चुके हैं और बात करें नवंबर माह में ही 100 लोगों को यह काट चुके हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत बहुत बार नगर पालिका से कर चुकी है लेकिन वह भी इनको पकड़ने में अभी तक नाकामयाब साबित हुए हैं।
लगभग नगर के सभी जगहों पर इनका भयंकर आतंक फैला हुआ है। नवंबर महीने में ही करीब 119 लोग जिला अस्पताल में कुत्ते के काटने से रेबीज का इंजेक्शन लगवा चुके हैं अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार इसी साल अप्रैल महीने से करीब 955 लोगों को रेबीज का टीका लग चुकी है लगातर बढ़ रहे कुत्तों और बंदरों के आतंक से स्थानीय लोगों को बहुत दिक्कतें हो रही है बच्चे घरों में कैद होकर रह गये वह इनके डर बाहर नहीं निकलते हैं।
यह भी पढ़ें-गर्भवती महिला के साथ पड़ोसी ने की छेड़छाड़, तोड़े दोनों हाथ
वहीं नगर पालिका की ओर से भी इनको पड़ने के लिए बध्याकरण के लिए अभियान चलाया हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है।
आरती राणा