देश मे अनेक राज्यों ने स्कूलों तथा कॉलेजों को खोलने का फैसला किया है। किंतु अब देश में कोविड-19 से मिली निजात कि रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है। नए वैरिएंट के आने से संपूर्ण देश चिंता में है। वहीं इसी बीच कोरोना के नए मामले देखने को मिल रहे हैं। बात दें कि तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के एक नीजि विद्यालयों में 25 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार वह ओमिक्रॉन से संक्रमित है कि अन्य किसी वैरिएंट से यह जानने के लिए सभी संक्रमित छात्रों के सैंपल जीनोमिक सीक्वेंसिंग के भेजे जाएंगे।साथ ही छात्रों तथा स्कूल कर्मचारियों के परिजनों समेत 300 लोगों के सैंपल कि कोरोना जांच होगी। कोरोना से प्रभावित छात्रों में से दो अस्पताल में भर्ती है। वहीं अतिरिक्त विध्यार्थियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है।
यह भी पढ़ें-पीलीभीत में फाइनेंस कंपनी ने लोगों को लगाया लाखों का चूना
बुधवार को कर्नाटक के तुमकुर जिले के स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार जिले के दो नर्सिंग कॉलेजों में कोविड-19 परीक्षण में 15 और छात्रों कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही सभी पॉजिटिव लोगों को आइसोलोशन सेंटर में रखा गया है। साथ ही अन्य जांचों के लिए उनके नमूनों को भेजा गया है। हसन जिले में इससे पूर्व सरकारी आवासीय हॉस्ल में 13 विध्यार्थि तथा चामराजनगर में मेडिकल कॉलेज के 7 छात्रों का कोरोना महामारी परिक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
अंजली सजवाण