केंद्र सरकार ने यूपी को AK-203 की असाल्ट राइफलों को बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। देश में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के कोरवा (अमेठी) में पांच लाख से अधिक AK-203 असाल्ट राइफलों के उत्पादन की योजना की मंजूरी दी है।
यह योजना 7.62X39 मीमी कैलिबट AK-203 राइफल को आतंकवाद के विरोधी अभियानों में भारतीय सेना की प्रभाव शीलता को बढ़ाएगा।
यह भी पढ़ें- ओमिक्रोन ने दी 30 देशों में दस्तक
साथ ही इसके अलावा यह परियोजना विभिन्न एमएसमई और अन्य रक्षा उद्दोगों को कच्चे माल और की आपूर्ती के लिए व्यावसायिक अवसर प्रदान करेगी जिससे लोगों के लिए इस योजना के तहत रोजगार के अवसर मिलेंगें। अधिकारियों ने बताया है कि यह रक्षा अधिग्रहण में खरीद से मेक इन इंडिया में लगातार बढ़ते प्रतिमान को दर्शाता है यह प्रयास रुस के साथ साझेदारी में किया जाएगा और रक्षा क्षेत्र में दोनों के बीच गहरी होती साझेदारी को भी दिखाता है।
आरती राणा