Petrol Diesel Price : उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के दाम जारी
पेट्रोल नौ रुपये 37 पैसे महंगा
उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में कुछ कमी देखी गई है। देहरादून की बात करें तो पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज देहरादून में पेट्रोल 103.42 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि, बीते दिन भी इस रेट पर पेट्रोल बिका है। वहीं, डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। देहरादून में डीजल 97.05 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
राजधानी देहरादून में पेट्रोल (इंडियन आयल) 103 रुपये 42 पैसे में मिल रहा है। डीजल (इंडियन आयल) के दाम 97 रुपये 34 पैसे हैं। वहीं राज्य में सबसे महंगा पेट्राल चमोली जिले में मिल रहा है। यहां पेट्राल 106.50 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 99.96 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
यह भी पढ़े- पीएम मोदी का लुम्बिनी पहुंचने पर देऊबा ने किया भव्य स्वागत21 मार्च को देहरादून में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये 7 पैसा प्रति लीटर थी। आज 17 मई को यह 103 रुपये 74 पैसे पर स्थिर है। इस हिसाब से पेट्रोल के दाम नौ रुपये 37 पैसे बढ़े हैं।