प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के 40वें मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को 37-29 से हरा दिया. दोनों टीमों का यह सातवां मैच था. गुजरात को इससे पहले तीन में जीत, दो में हार मिली थी जबकि उसका एक मैच टाई भी रहा था. दूसरी ओर, मुंबा को तीन मैचों में जीत और तीन में हार मिली है.
चौथी जीत के साथ मुंबा पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. गुजरात के लिए एचएस राकेश ने हमेशा की तरह अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12 अंक जुटाए. प्रतीक दहिया ने भी पांच अंकों के साथ प्रभावित किया।