PM Modi Arunachal Pradesh Visit

PM Modi Arunachal Pradesh Visit: कठिन विकास कार्य को हाथ नहीं लगाना कांग्रेस की ‘पुरानी आदत’ है: मोदी

 PM Modi Arunachal Pradesh Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विकास के कठिन कामों को कांग्रेस हमेशा नजरअंदाज करती रही है और यही उनकी पुरानी आदत है। उनका कहना था कि इसी वजह से पूर्वोत्तर क्षेत्र पिछड़ता रहा।

5,100 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

इंदिरा गांधी पार्क में आयोजित इस रैली में प्रधानमंत्री ने 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। उन्होंने जीएसटी सुधारों की भी सराहना की और कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से लागू कम दरों के कारण लोगों को इस त्योहारी सीज़न में “दोहरी सौगात” मिली है।

पूर्वोत्तर का विकास दिल्ली से नहीं

मोदी ने बताया कि पूर्वोत्तर का विकास केवल दिल्ली से नहीं किया जा सकता। इसलिए उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों को इस क्षेत्र में बार-बार भेजा और खुद भी अब तक 70 से अधिक बार यहाँ आए हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की एक पुरानी आदत है कि विकास का जो भी काम मुश्किल होता है, उस काम को वह कभी हाथ नहीं लगाती। इस आदत की वजह से पूर्वोत्तर को बहुत नुकसान हुआ है।”

सीमावर्ती गांवों की उपेक्षा

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकारें सीमावर्ती गांवों को ‘लास्ट विलेज’ कहकर अनदेखा करती थीं। यही कारण था कि सीमावर्ती इलाकों से लोगों का पलायन होता रहा। लेकिन अब वह दिन बदल चुके हैं।

सड़क और हवाई कनेक्टिविटी में बदलाव

उन्होंने कहा, “अब उन क्षेत्रों में आधुनिक सड़कें और राजमार्ग बन चुके हैं, जहां कभी निर्माण असंभव समझा जाता था। सेला सुरंग अब अरुणाचल की गौरवशाली पहचान बन गई है। होलोंगी हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल बना है और दिल्ली के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं। इससे छात्रों, पर्यटकों और किसानों के लिए जीवन आसान हुआ है।”

राजनीतिक कारणों से पिछड़ा अरुणाचल

मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश को इसलिए भी नजरअंदाज किया क्योंकि यहाँ केवल दो लोकसभा सीटें थीं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का मंत्र ‘नागरिक देवो भव’ है और उनके लिए किसी राज्य में वोट या सीटों की संख्या मायने नहीं रखती। उनका लक्ष्य केवल ‘राष्ट्र प्रथम’ है।

डबल इंजन सरकार के ‘दोहरे लाभ’

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो परियोजनाएं अनावरण की गईं, वे ‘डबल इंजन’ सरकार के ‘दोहरे लाभ’ का उदाहरण हैं। नई बिजली परियोजनाएं राज्य को प्रमुख बिजली उत्पादक बनाकर रोज़गार बढ़ाएंगी और सस्ती बिजली उपलब्ध कराएंगी।

बिजली परियोजनाओं का महत्व

शि योमी ज़िले में यारजेप नदी पर 186 मेगावाट क्षमता वाली तातो-I परियोजना और 240 मेगावाट की हेओ परियोजना की आधारशिला रखी गई। ये परियोजनाएं राज्य सरकार और नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (नीपको) द्वारा विकसित की जाएंगी। तातो-I परियोजना से सालाना लगभग 802 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन की उम्मीद है, जबकि हेओ परियोजना से 100 करोड़ यूनिट बिजली सालाना मिलेगी।

नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करने का लक्ष्य रखा है। तवांग में जो कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा, उसकी क्षमता 1,500 से अधिक लोगों के बैठने की होगी और यह पीएम-देवाइन योजना के तहत 145.37 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।

पूर्वोत्तर अब दिल्ली के करीब

मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर अब दिल्ली सरकार के लिए दूर नहीं है। पिछले दशक में केंद्रीय मंत्रियों ने इस क्षेत्र का 800 से अधिक बार दौरा किया और कई बार दूरदराज के इलाकों में रातें भी बिताई हैं। उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री के तौर पर 70 से अधिक बार पूर्वोत्तर आ चुका हूं। दिल्ली अब आपसे दूर नहीं है। हम दिल्ली को आपके दरवाजे तक ले आए हैं।”

विकास की पहली किरण

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का पहला सूर्योदय देखने वाले इस राज्य को दशकों की उपेक्षा के बाद अब “विकास की पहली किरण” भी मिल रही है। उन्होंने अरुणाचल की जनता को वीरता और एकता का प्रतीक बताते हुए कहा, “यह भूमि उगते सूर्य की धरती के साथ देशभक्ति के उफान की धरती है। जैसे तिरंगे का पहला रंग केसरिया है, वैसे ही अरुणाचल का पहला रंग भी केसरिया है।”

सीमावर्ती गांवों में सुधार और पर्यटन

मोदी ने बताया कि ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ के तहत अब 450 से अधिक सीमावर्ती गांवों में सड़कें, बिजली, इंटरनेट और पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। ये गांव अब पर्यटन के नए केंद्र बन रहे हैं। इसके अलावा, राज्य के दूरदराज इलाकों में हेलीपोर्ट भी विकसित किए जाएंगे।

जीएसटी सुधारों से मिली दोहरी सौगात

प्रधानमंत्री ने कहा कि नवरात्र के पहले दिन जीएसटी सुधार लागू होने के बाद लोगों को इस त्योहारी मौसम में “दोहरी सौगात” मिली है। उन्होंने बताया कि जीएसटी सुधारों से रसोई का बजट कम होगा, महिलाओं को मदद मिलेगी और करों की वजह से महंगाई से राहत मिलेगी।

Read more:- PM Modi Bhavnagar Project: पीएम मोदी ने 34,000 करोड़ परियोजनाओं का किया उद्घाटन, गुजरात में विकास की नई लहर.

More From Author

भारत-पाकिस्तान मैच के बीच उत्तराखंड में फायरिंग, नई टिहरी में तीन राउंड गोलियां चलने से सनसनी

Garba-Dandiya Nights

Garba-Dandiya Nights: डांडिया नाइट्स के लिए फेमस हैं ये 5 जगहें, इस नवरात्रि ज़रूर बनाएं प्लान