उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया, श्रीनगर से अपने संबोधन की शुरुआत पीएम ने गढ़वाली बोली में की। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वर्चुअल रुप से जनसभा करते समय भी मेरा मन उत्तराखंड में ही रहता था, वहीं पिछली बार लोकसभा चुनाव में मुझे बाबा केदारनाथ ने बुलावा भेजा और मैं चला आया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बजट में किसानों के लिए कई ऐतिहासिक योजनाएं की। उत्तराखंड में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। केंद्र की योजनाओं का प्रदेश को लाभ दिया जाएगा।
देहरादून में ऐसे लोग सत्ता में न आ जाए जो केंद्र की योजना को पहुंचने न दें। जनता 14 तारीख को मतदान के दिन बेईमानी और भ्रष्टाचार को रोकने का इरादा कर लें। प्रधानमंत्री ने आल वेदर रोड व ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन को उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि कहा। पीएम ने कहा प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों में हेली सर्विस शुरू की जा रही है। उत्तराखंड को केंद्र सरकार के बजट का बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है। पहाड़ों में आवागमन के लिए रोपवे सुविधा का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अगले तीन सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों को लाया जाएगा
सीमांत इलाके को रखा विकास से दूर
पीएम द्वारा कहा गया कि प्रदेश के सीमांत इलाकों को कांग्रेस ने जान- बूझकर विकास से दूर रखा, उन इलाकों के लिए वाइब्रेंट योजना शुरू होगी। देवभूमि का विकास, आस्था, संस्कृति का संरक्षण भाजपा का संकल्प है। केदार धाम में पुनर्निर्माण कार्य 2017 मे शुरू किए, ज्यादातर पूरे हो चुके है, बाकी बचे हुए भी जल्द पूरे किए जाएंगे।
सिमरन बिंजोला