होमराजनीतिराष्ट्रीय

स्टार प्रचारक जेपी नड्डा ने सीतापुर में किया जनसभा को संबोधित

सपा को बताया गुंडों की पार्टी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सत्ता दोहराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है पार्टी के कद्दावर नेता यूपी चुनाव में पार्टी को जीन दिलाने के लिए जान से जुटे हैं इसी क्रम में भाजपा के स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सीतापुर में बिसवां के रामलीला मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीतापुर की पवित्र भूमि पर भगवान राम व सीता के चरण पड़े हैं यह वीरों की भूमि है मैं बिसवां आकर उनको याद न करुं यह संभव नहीं उन्होंने कहा चुनाव का समय है आप इस आधार पर मत करें कि इस पार्टी ने अब तक क्या किया और आगे क्या करेगी। यह भी पढे़ं-उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया दृष्टि पत्र जेपी नड्डा ने कहा आप रिश्ता खोजने जाते हैं तो पूरी जानकारी करेत हैं पांच वर्ष की सत्ता किसी को सौंपने तो पूरी तहकीकात करें भाजपा ऐसी पार्टी है जो डंके की चोट पर कहती है जो हमने कहा वह करके दिखाया भाजपा अकेली राष्ट्रीय पार्ट रह गईहै जो राष्ट्रवाद व विकास से जुड़ी है शेष दल वशंवाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद में सिमट कर रह गए हैं समाजवादी पार्टी तो एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है उन्होनें बंगाल में ममता, बिहार में आरजेडी, शिवसेना, बीजू जनता दल पर परिवार वाद को लेकर निशाना साधा। आरती राणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button