पीएम मोदी का तीन माह में यह उत्तराखंड का तीसरा दौरा है पिछले कुछ समय से राज्य में राजनीतिक उठापटक चल रही है। ऐसे में भाजपा 2022 विधानसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है।
पीएम मोदी कल दोपहर लगभग 12:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचें। इसके बाद एक बजे हेलीकाप्टर से परेड मैदान स्थित हेलीपैड पहुंचें। उत्तराखंड के पांच राज्यों में 2022 विधानसभा चुनावों के प्रचार का बिगुल बज चुका है। पीएम मोदी ने देहरादून में 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया इसके बाद वह परेड मैदान में उत्तराखंड की जनता को संबोधित भी किया।
यह भी पढ़ें-पीएम के स्वागत की जबरदस्त तैयारियां, भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित
2022 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पीएम की इस रैली को खास महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसे ‘विजय संकल्प रैली’ नाम दिया गया है इसे राज्य में चुनावी शंखनाद कहा जा रहा है। उत्तराखंड में पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां काफी दिनों से शुरू हो गई थीं। पीएम मोदी ने आठ हजार करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले दिल्ली देहरादून इकनामिक कारिडोर का माडल देखा।
शिवानी चौधरी