HNN Shortsउत्तराखंडराजनीतिहोम

पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व विधायक के काफिले पर हमला

बाजपुर के पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व पूर्व विधायक संजीव आर्य के यात्री समूह पर शनिवार को हमला किया गया, हमले की खबर अब पूरी तरह से फैल चुकी है। कैबिनेट मंत्री और विधायक के काफिले पर हुए हमले से कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर एकजुट हो गयी है। पुरे मुद्दे को अब देशभर में उठाया जा रहा है, तो वहीं आज पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत हेलीकॉप्टर के माध्यम से हल्द्वानी जाएंगे और कैबिनेट मंत्री यशपाल व संजीव से मुलाकात करने उनके घर जाएंगे। पूर्व सीएम के साथ इस दौरान कांग्रेस पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उनके निवास पर जाएंगे। कांग्रेस पार्टी का शनिवार को बाजपुर में एक आयोजन था, जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में कई लोगों की पार्टी में सदस्यता होनी थी, उससे पहले ही यशपाल आर्य और संजीव के समूह को कुछ भीड़ ने आधे रास्ते में ही घेर लिया। यह भी पढ़ें- मोदी की विशाल रैली को दिया विजय संकल्प का नाम भीड़ के दोनों हिस्से आमने- सामने आकर लड़ने लगें तभी इस बीच पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को अलग- अलग किया गया। पूरे मामले के बाद कांग्रेस का पूरा काफिला कोतवाली पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा समेत 13 लोगों पर आरोप लगाया गया साथ ही उचित कार्यवाही की मांग की गयी है। सिमरन बिंजोला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button