बुद्ध पूर्णमा के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी कुशनगर से नेपाल के लुंबनी के लिये रवाना हुए
बुद्ध पूर्णमा के अवसर पर लंबुनी में आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी शिरकत करेंगे। इसके बाद वह सायं चार बजे के बाद वापस कुशनगर लौटेंगे। कुशीनगर हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। वह सायं 4:10 बजे कुशीनगर स्थित भगवान बुद्ध के मुख्य महापरिनिर्वाण स्तूप पहुंचेंगे।
यह भी पढ़े-पीएम मोदी का लुम्बिनी पहुंचने पर देऊबा ने किया भव्य स्वागत
स्तूप पर प्रधानमंत्री मोदी सायं साढ चार बजे तक रुककर पूजा-अर्चना कर भगवान बुद्ध को चीवर समर्पित करेंगे और बौद्ध भिक्षुओं को संघदान करेंगे। स्तूप पर लगभग दस मिनट के कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री मोदी कुशीनगर से शाम पौने छह बजे लखनऊ पहुंचेंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानासभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के फलस्वरूप योगी सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहला लखनऊ प्रवास है।