होमउत्तरप्रदेश

गोवा मुक्ति दिवस के 60वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी पहुंचे गोवा

कई परियोजनाओं का पीएम मोदी करेंगे इनोग्रेशन

आज अपने गोवा 1 दिवसीय दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाणजी पहुंच चुके हैं। 60 वें गोवा मुक्ति दिवस पर आयोजित समारोह में सम्मिलित होने के लिए पीएम मोदी वहां पहुंचे हैं। कार्यक्रम का आयोजन तालेगाओ के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में किया जा रहा है। पीएम ऑफिस के मुताबिक पीएम गोवा मुक्ति दिवस के कार्यक्रम में फ्रिडम फाइटर्स व आपरेशन विजय के दिग्गजों को सम्मानित करेंगे। गोवा को पुर्तगाली राज से मुक्त कराने वाले इंडियान आर्मड फोर्सेज द्वारा किए आपरेशन विजय कि सफलता पर हर वर्ष 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है। गोवा में पीएम मोदी दुबारा से बनाए हुए फोर्ट अगुआड़ा जेल म्यूजीयम, गोवा मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलटी ब्लाक, न्यू साउथ गोवा जिला हॉस्पिटल, मोपा एयरपोर्ट पर एविएशन स्किल डेवल्पमेंट सेंटर व डाबेलिम-नावेलिम, मडगांव में गैस-इन्सुलेटेड सबस्टेशन समेत लगभग 5 परियोजनाओं का इनोग्रेशन करेंगे।

380 करोड़ के खर्च पर तैयार सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक

पीएम मोदी बार काउंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट के इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी आफ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च का भी शिलान्यस करेंगे। गोवा में मेडिकल सुविधाएं बेहतर करने के लिए मेडिकल कालेज व हॉस्पिटल में पीएम स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 380 करोड़ से ज्यादा के खर्च के साथ सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक का तैयार किया गया है। अंजली सजवाण  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button