पीएम नरेंद्र मोदी पंहुचे कानपुर दौरे पर खराब मौसम के चलते रुट प्लान में बदलाव हो गया चकेरी एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर की बजाए पीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर फ्लीट सड़क मार्ग से आईआइटी के लिए रवाना हुई जहां आइआइटी के दीक्षा समारोह में शामिल होकर भावी इंजीनियरों को संबोधित करेंगे यहां से निकलकर वह कानपुर के बहुप्रतीक्षित सपने मेट्रो पर सफर करके आम जनता को संबोधित करेंगे
यह भी पढ़े-2 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास
इसके बाद दोपहर में निराला नगर मैदान से मेट्रो और मल्टीप्रोडेक्ट पाइप लाइन का लोकार्पण करेंगे इसके अलावा वह भारतीय पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की 1,524 करोड़ की 356 किमी लंबी मध्य प्रदेश के बीना से कानपुर के पनकी तक मल्टीप्रोडक्ट पाइप लाइन का भी लोकार्पण करेंगे इसके साथ ही वह 25 लाभार्थियों से संवाद करेंगे और सरकार के कामकाजों के बारे में पूछेंगे और केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से रुबरु होंगे और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे जहां उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्य नाथ भी मौजूद रहेंगे।
आरती राणा