वाराणसी में 10 हजार कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी करेंगे आज संवाद

चुनाव आयोग द्वारा चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअली प्रचार के लिए कमर कस ली है इस क्रम में पीएम मोदी आज वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से से वर्चुअली सवांद करेंगे भाजपा कार्यलाय की ओर से बताया गया कि पीएम मोदी 11 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

रैलियों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पहली बार पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं स सवांद करने जा रहे हैं माना जा रहा है कि इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से सरकार की कल्याणाकरी योजनाओं की बात करेंगे और उन्हें जन जन पहुंचाने पर जोर देंगे।

यह भी पढ़े-देश की नामी हस्तियां भी आईं कोविड की चपेट में

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है इसीलिए पार्टी ने यहां पर अपने वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारा है खुद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी प्रचार का हिस्सा बने हुए हैं चुनाव आयोग की घोषणा से पहले दोनों नेताओं ने यूपी में कई बड़ी रैलियां की थी।

कार्यक्रम में विधायक और क्षेत्रीय पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

बूथ अध्यक्ष के नाम प्रदेश आलाकमान को भेज दिए गए हैं कार्यक्रम में विधायक क्षेत्रीय पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी भी वर्चुअली जुड़ेंगे यानी तैयारी मुकम्मल कर ली गई है पीएम मोदी सांसद बनने के बाद अब तक 31 बार बनारस का दौरा कर चुके हैं।

गृह मंत्री अमित शाह 23 जनवरी से करेंगे पूरे यूपी का दौरा

यूपी चुनावों के मद्देनगर गृहमंत्री अमित शाह के 23 जनवरी से पूरे यूपी का दौरा करने की संभावना है गृहमंत्री के इस दौरे पर सबकी निगाहें टिकी हैं क्योंकि 2017 में गृहमंत्री अमित शाह ने ऐसे ही यूपी प्रवास कर बीजेपी को बंपर जीत दिलाई थी अमित शाह यूपी में हर जिले का दौरा करने की तैयारी में है।

More From Author

कोविड नियम तोड़ने पर दादरी के भाजपा प्रत्याशी पर FRI दर्ज

सीएम धामी ने हरक सिंह को लेकर की साफ बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *