पीएम मोदी हल्द्वानी में 14 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की जल्दी को देख नेताओं ने जनता के बीच पहुंचना शुरु कर दिया गया है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनता के बीच पहुंच रखे है, 30 दिसंबर को पीएम मोदी हल्द्वानी के एमबी कॉलेज में पहुंचकर जनता को संबोधित करेंगे। 30 दिसंबर की प्रधानमंत्री की रैली पहले 24 दिसंबर को सुनिश्चित की गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे रोककर अब 30 दिसंबर के लिए फाइनल कर दिया गया है।

30 दिसंबर की पीएम नरेंद्र मोदी की रैली बहुत ही भव्य होने वाली है, इसके लिए भाजपा के तमाम नेताओं ने बीते दिन ही हल्द्वानी में अपना डेरा जमा दिया है। पीएम हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करते हुए 14 हजार करोड़ की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, साथ ही लगभग साढ़े तीन हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

यह भी पढे़ं- चंडीगढ़ में अचानक पारा गिरने से बढ़ी ठंड

साढ़े तीन हजार करोड़ की योजनाओं में ऑल वेदर रोड़ परियोजना की मुख्य सड़कें तथा नमामि गंगे परियोजना आदि को शामिल किया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने चार दिसंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड से 18 हजार करोड़ रु. की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित किया था।

सिमरन बिंजोला

More From Author

ओमिक्रोन को लेकर पीएम मोदी करेंगे आज मंत्रिपरिषद की बैठक

देश के 21 राज्यों में दी ओमिक्रोन ने दस्तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *