पीएम नरेंद्र मोदी आज शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस का शिलान्यास रोजा रेलवे ग्राउंड में करेंगे, जहां उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री भी इस सभास्थल में मौजूद रहेंगे, इस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी करीब एक लाख लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे। इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से 12 जिलों को जोड़ा जाएगा जिससे ट्रांसपोर्टेशन के साथ ही लोगों के लिए यह रोजगार का साधन भी बनेगा।
ये भी पढ़े :- भाजपा विजय संकल्प यात्रा का आज जे.पी नड्डा करेंगे आगाज
इस आयोजन को लेकर बीते शुक्रवार से ही नरेंद्र मोदी के आने की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। पीएम के आने और जाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण की पूरी व्यवस्था कर ली गई हैं जिसमें पुलिस अधिकारियों ने फोर्स को तैयार कर लिया गया हर प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के बारे में बताया गया हैं। इस समय लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को भी परिवर्तित किया जाएगा सीतापुर और बरेली की तरफ से आने वाले वाहनों को दूसरे रास्ते से भेजा जाएगा क्योंकि हाईवे पर केवल रैली में शामिल होने वाले वाहनों को चलने की अनुमति दी जाएगी।