HNN Shortsउत्तराखंड

प्रॉपर्टी ब्रोकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद किए करोड़ों रूपए, पढ़िए…

राजधानी बनते ही देहरादून में प्रॉपर्टी के के नाम पर ठगी करने वालों ने अपना जाल बिछा लिया था। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने एक प्रॉपर्टी ब्रोकर को 2 करोड़ 60 लाख रुपए की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से चुराई गई सारी नगदी भी बरामद कर ली है। SSP/DIG दिलीप सिंह कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 19 अगस्त को ओमप्रकाश गोयल निवासी न्यू डिफेंस कॉलोनी विश्वनाथ कालोनी, रायपुर की पुत्री मीनू गोयल ने 18 अगस्त की रात को उनके घर से चोरी किए गए रुपए और ज्वेलरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा पूछे पर पीड़िता ने बताया कि वह डेढ माह पहले ही देहरादून में शिफ्ट हुई थी। वह अपने माता -पइतआ और भाई की सारी सम्पत्ति को करीब 13 करोड में बेच कर यहां बसने के इरादे से आई थी। उसमें से कुछ पैसे उसने अपने अकाउन्ट में जमा करवाए तथा कुछ नकद नगद लिए थे। जमीन खरीदने के सिलसिले में वह एक प्रोपर्टी ब्रोकर सन्नी से मिली। जिसने उसको राजपुर में जमीन दिखायी व जिस मकान में वह रह रही है वह मकान भी सन्नी ने अपने जानने वालों की सहायता से मुझे 2 करोड में दिलवाया था। सन्नी को पता था कि मेरे पास करोडों रूपये नगद है। पीड़ितों ने आगे बताया कि 18 अगस्त को वह अपने पार्टनर प्रदीप की बर्थ डे पार्टी में रात साढ़े आठ बजे अपने परिवार सहित राजपुर रोड स्थित दून दरबार गयी थी। सन्नी भी वहीं आया था। बर्थडे पार्टी से जब वह घर पहुंची तो देखा कि उसके घर में तीन बडे साइज के ट्राली बैगों में रखे लगभग 2 करोड 60 लाख रूपये व कमरे में लगाया गया सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी हो गया है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पाया कि घटना वाले दिन घटनास्थल पर एक स्विफ्ट डिजायर कार दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस को पता चला कि सन्नी के पास भी ऐसी ही कार है। इसी आधार पर पुलिस ने संदिग्ध सन्नी के क्रिया कलापों पर नजर रखनी शुरू कर दी। पुलिस को अपने सूत्रों से एक महत्वपूर्ण सूचना मिली की सन्नी अपने परिचित की सफारी कार से कहीं जा रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए सन्नी को वंसुधरा एन्क्लेव सहस्त्रधारा रोड से वाहन सहित अरेस्ट कर लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें रखे 20 लाख रूपये नगद बरामद किये। पुलिस ने जब और सख्ती से पूछताछ की तब सन्नी ने 20 लाख रूपये पीडिता मीनू गोयल के घर से चोरी करना कबूलते हुए 2 करोड 40 लाख रूपये शिप्रा एन्क्लेव हास्टल में छुपाकर रखने व चोरी के लिए प्रयोग में लाई गई स्वीफ्ट डिजायर कार गंगोत्री विहार केनाल रोड में खडी है बताया। तब पुलिस द्वारा 2 करोड 40 लाख रूपये नगद, 2 ट्राली बैग व घर के पास से ही घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर ली गयी। जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button