Uncategorized

महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो प्रसारित करने पर पुलिस ने की कार्यवाही, 2 आरोपी गिरफ्तार

Police took action on circulating obscene photos by creating fake Facebook ID of woman, 2 accused arrested

Police took action on circulating obscene photos by creating fake Facebook ID of woman, 2 accused arrested महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो प्रसारित करने पर पुलिस ने की कार्यवाही, 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र के आदेश संख्या: सीओके साइबर काइम (विविध)/2022 / 1017 दिनांकः 08-02-2023 के अनुसार जनपद ऊधमसिंह नगर एवं नैनीताल मे साइबर धोखाधड़ी से सम्बन्धित विवेचनाधीन अभियोगों मे वाछित अभियुक्तों की तस्दीक एवं गिरफ्तारी हेतु परिक्षेत्र स्तर पर टीम का गठन किया गया, जिसमें कुल 289 अभियुक्तों / वांछितों / संदिग्धों की तलाश / गिरफ्तारी हेतु 02 निरीक्षक, 11 उ0नि0 एवं 17 कान्स० की टीम को क्रमशः पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आसाम, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं राजस्थान राज्यों के विभिन्न जनपदों में भेजा गया। लगभग 01 माह तक लगातार चले इस सम्पूर्ण सघन अभियान में विभिन्न प्रदेशों की विषम परिस्थितियों में कुल 289 अभियुक्तों / संदिग्धों / वांछितों में से 58 अभियुक्तों को धारा 41 क/41 क(1) दं०प्र०सं० का नोटिस तामील कराया गया, 29 अभियुक्तों / संदिग्धों / वांछितों का नाम पता तस्दीक हुआ। 02 अभियुक्तगण जो थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर के मु0अ0सं0 140 / 2021 धारा 66 सी/ 67 आईटी एक्ट में वांछित क्रमशः 1- हनी सिंह पुत्र प्रमोद कुमार निवासी तपेश्वरनाथ मन्दिर के पास थाना सुभाष नगर जिला बरेली, उ०प्र०, उम्र 21 वर्ष, 2- अमित पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम सिकेरा, थाना कासगंज जिला बरेली, उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष को सुभाष नगर बरेली से दिनांक: 15-03-2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण वर्ष 2021 से लगातार फरार चल रहे थे। नाम पता अभियुक्तगण- 1- हनी सिंह पुत्र प्रमोद कुमार निवासी तपेश्वरनाथ मन्दिर के पास थाना सुभाष नगर जिला बरेली, उ०प्र०, उम्र 21 वर्ष 2- अमित पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम सिकेरा, थाना कासगंज जिला बरेली, उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष पुलिस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button