सब्जी बाजार में अत्यधिक मात्रा में बिकने वाले आलू और टमाटर के दाम कम होने लग गये हैं। आलू, टमाटर की कीमत कम होने से आम लोगों को राहत मिली है। सब्जियों के विक्रेताओं द्वारा बताया जा रहा है कि पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि जगहों पर आलू, टमाटर की अच्छी मात्रा में पैदावार हुई है। अच्छी पैदावार के कारण हल्द्वानी मंडी में आलू भेजा जा रहा है।
आलू की पैदावार की मात्रा अच्छी होने के कारण अन्य सब्जियों की कीमतें भी कम हो रही हैं। टमाटर जहां भारी उछाल में था और लोगों द्वारा खरीद कम कर ली गई थी, वहीं अब टमाटर के खरीदारों में तेजी आने लगी है। बरसात के बाद अब सर्दियां आते ही सब्जियों की कीमतें भी कम होने की कगार पर आ गई है।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद
व्यापारी मंडल द्वारा बताया जा रहा है कि यदि पाले से नुकसान होने वाली फसलों को छोड़ दिया जाए तो सब्जियों की कीमते कम हो सकती हैं। हालांकि सीजन से पहले आने वाली सब्जियां अभी महंगी ही रहेंगी। जब मौसम के अनुरुप इनकी उत्पादकता ज्यादा मात्रा में होगी तब इनकी कीमतें भी कम हो जाएंगी। व्यापारी कह रहे हैं कि इस समय लोगों द्वारा ज्यादा दिनों के लिए खरीदारी कर ली जाती है फिर कम बची हुई सब्जियों की मांग बढ़ने से दामों में उछाल आ जाती है।
सिमरन बिंजोला