HNN Shortsउत्तराखंडबड़ी खबरराजनीति

प्रकाश रावत ने करण मेहरा द्वारा भाजपा के नेताओं और पदाधिकारियों के विरुद्ध केस दर्ज कराने को दिए बयान पर दी प्रतिक्रिया

Prakash Rawat reacts to the statement made by Karan Mehra to file a case against BJP leaders and office bearers

देहरादून-भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा द्वारा भाजपा के नेताओं और पदाधिकारियों के विरुद्ध केस दर्ज कराने को दिए बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि अगर कांग्रेसी समय रहते थोड़ी भी मेहनत राहुल गांधी को लेकर न्यायालय में कर लेती तो आज उन्हें राजनैतिक अभियान चलाने की घोषणा नहीं करनी पड़ती। अभी भी समय है क्योंकि ऐसे कई मामलों में उनके नेता पर प्रक्रिया चल रही है। जिसमें उन्हें जवाब देना पड़ सकता है।   प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कहा कि कांग्रेस स्वतंत्र हैं आपत्तिजनक बयानों पर मुक्कदमे दर्ज कराने के लिए। लेकिन हैरानी होती है कि उनके नेताओं को अपने अपमान का अहसास इतनी देर से हुआ वह भी जब राहुल गांधी को ओबीसी समाज के अपमान पर सजा मिली। कांग्रेस नेताओं की शार्ट टाइम मेमोरी लॉस से पता चलता है कि वे भावनाविहीन हो गए है जिसके चलते उन्हें अपने प्रति और समाज के प्रति भी अपमान का अहसास नही होता है सिवाय राहुल गांधी के!! रावत ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ घोषणाबाजियों में अपने राजनैतिक आन्दोलन चला रही है। एक और हाथ से हाथ जोड़ों का दावा करते हैं, दूसरी तरफ जय भारत सत्याग्रह का, फिर मेरा घर राहुल का घर और अब महीने भर आंदोलन का कार्यक्रम और ऐसा हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि प्रदेश में कॉग्रेस की संगठन टीम का गठन तक नहीं है और दावा एक साथ कई आंदोलन चलाने के किये जा रहे हैं। कांग्रेस को पहले अपनी पार्टी बचाने और फिर पार्टी में लोकतंत्र बचाने की चिन्ता करनी चाहिए। रही देश में लोकतन्त्र की तो वह पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत मजबूत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button