Premanand Ji Maharaj: बॉलीवुड के मशहूर हास्य अभिनेता राजपाल यादव हाल ही में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम पहुंचे। इससे पहले भी अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी जैसे कई फिल्मी सितारे यहां दर्शन कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में राजपाल यादव का नाम भी जुड़ गया है। आश्रम में उन्होंने हल्का-फुल्का मज़ाक किया, जिसे सुनकर प्रेमानंद जी महाराज जोर से हंस पड़े। इस पूरे पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
क्या बोले राजपाल यादव?
वायरल वीडियो में राजपाल यादव बड़ी विनम्रता के साथ आश्रम में प्रवेश करते दिखते हैं। जब गुरु जी ने उनसे पूछा कि वह कौन हैं, तो राजपाल मुस्कुराकर बोले- आज मैं ठीक हूं। बहुत कुछ कहना चाहता हूं, पर समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं। सब भूल गया हूँ. मुझे अंदर से एक पागलपन है कि द्वापर युग में कृष्ण जी थे, ग्वाला थे, और मैं मनसुखा था. उनकी यह बात सुनकर प्रेमानंद जी महाराज हंसते हुए भी नजर आएं। राजपाल ने कहा कि यह ‘पागलपन’ वे दिल में हमेशा बनाए रखना चाहते हैं।
महाराज ने दिया आशीर्वाद
प्रेमानंद जी महाराज ने अभिनेता से कहा कि यह भाव बनाए रखना चाहिए, क्योंकि वह पूरे देश को हंसाते हैं और लोगों का मन बहलाते हैं। राजपाल यादव ने आगे बताया- ‘मैं अपने मन में खुद को मनसुखा कहता हूं और बस यही कामना करता हूं कि किसी को कोई कष्ट न हो।’ गुरु जी ने उन्हें राधा नाम का जाप करने की सलाह दी और कहा कि इसके लिए एक काउंटर रखें, जिससे यह पता चलता रहे कि उन्होंने कितनी बार नाम जाम किया है। राजपाल ने उन मंत्रों के बारे में भी बताया जिनका वे रोज जाप करते है.
बांके बिहारी मंदिर में भी किए दर्शन
आश्रम से निकलकर राजपाल यादव वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन और पूजा-अर्चना की। उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि 2 दिसंबर को पलाश मुच्छल भी प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे। तस्वीर में पलाश अपनी मां और बॉडीगार्ड के साथ बैठे हैं। उन्होंने फेस मास्क पहना हुआ है और आसपास भीड़ है। हाल ही में उन्हें म्यूजिक कंपोजर के रूप में भी आश्रम में देखा गया था।
तस्वीर वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिया है जिसमें एक यूजर ने लिखा- यह बहुत शर्म की बात है कि अब लोग सिर्फ सिम्पैथी पाने के लिए ऐसा करते हैं। धर्म का मजाक बना दिया गया है। वही दूसरे ने कहा, ‘उनके बॉडीगार्ड और मां भी वीडियो में हैं, यह साफ दिखाता है कि कुछ गड़बड़ है।’ वही तीसरे यूजर ने लिखा,’कुछ गलत करने के बाद लोग प्रेमानंद महाराज जी के पास क्यों जाते हैं?’
Read more:- क्या 7 दिसंबर को सात फेरे लेंगे Smriti Mandhana-Palash Muchhal?
