राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लद्दाख के गलवान घाटी में सैनिकों की झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की मां और पत्नी को महावीर चक्र मरणोपरांत के वीरता पुरस्कार से मंगलवार को किया गया सम्मानित।
15 जून 2020 को संतोष बाबू ने लद्दाख की गलवान घाटी में हुए ऑपरेशन स्ने-लेपर्ड के दौरान संतोष बाबू ने कमांडिग ऑफिसर के तौर पर दुश्मनों से हिंसा करके स्वयं से पहले देश को आगे रखते हुए जान की परवाह न करते हुए दुश्मनों को धूल चटाते हुए गंभीर रुप से घायल हो गये थे घायल होने के बावजूद भी वह पीछे नहीं हटे रणभूमि डटे रहे और फिर बुरी तरह घायल होने के बाद भी वह अपनी आखरी सांस तक पीछे नहीं हटे।
यह भी पढ़ें- जल्द ही साकार होगा आत्मनिर्भर उत्तराखंड का मिशन
साथ ही नायाब सूबेदार नूडूराम सोरेन, हवलदार के पिलानी, नायाक दीपक सिंह और सिपाही गुरतेज सिंह को ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के हमले में वीरगती को प्राप्त हुए इन वीरों को भी वीर चक्र से सम्मानित किया गया वहीं सोमवार को राष्ट्रपति के द्वारा ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को भी वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
आरती राणा