राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शनिवार और रविवार को जिले का भ्रमण प्रस्तावित है। राष्ट्रपति की ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बलों को शुक्रवार को ब्रीफ किया गया। सुरक्षा में लगे सभी पुलिस बल को निर्धारित समय से तीन घंटे पहले ड्यूटी स्थल पहुंचने के साथ ही ड्यूटी में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। प्रभारी अधिकारी जौलीग्रांट को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट और उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु कांबिंग, चेकिंग करा ले तथा आसपास स्थित ऊंचे भवनों आदि की सघन चेकिंग कराने के साथ ही वहा आवश्यक पुलिस बल नियुक्त करना सुनिश्चित करें।
यह भी पढे़ं- नैनीताल पुलिस ने पहाड़ों को घूमने आने वालों के लिए तय किया नया ट्रैफिक प्लान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बीते दिवस हुई कैबिनेट की बैठक में 29 मार्च से विधानसभा सत्र आहूत करने का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में अधिसूचना जारी होने के साथ ही सत्र की कार्यसूची भी तय कर दी गई है। सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल की ओर से इस संबंध में सभी विधायकों को पत्र भेजकर सूचना भी दे दी गई है।