बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें जी20 शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया के शहर बाली के लिए रवाना हो गए हैं।पीएम मोदी बाली के तीन दिन के दौरे पर होंगे. इस सम्मेलन में दुनिया के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं।
तो वही 13 नवंबर को भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भारत एक दिसंबर से एक साल के लिए G-20 की अध्यक्षता करेगा।विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “बाली में चल रहे सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री कई जी 20 नेताओं से द्विपक्षीय बैठक करेंगे ताकि उन्हें भारत की जी20 प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी जा सके और साथ ही इन विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की जा सके.”।
Prime Minister Narendra Modi departs for Bali, Indonesia to attend the 17th #G20Summit
(Source: DD News) pic.twitter.com/IumqqU3vNG— ANI (@ANI) November 14, 2022