नोएडा में दस फरवरी को होने वाले मतदान से पहले चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज पार्टी प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए नोएडा पहुंची इस दौरान उन्होंने कई इलाकों में जाकर वोट मांगे उन्होंने सेक्टर-8 में स्थित कच्ची कलोनी में भी जनसंपर्क किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि तीन दशक के बाद हम उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं जातिवाद और सांप्रदायिकतावाद फैलाने से सिर्फ राजनीतिक दलों का फायदा होतो है जनता का फायदा नहीं इसलिए लोगों को विकास करने वाले जनप्रतिनिधि को चुनना चाहिए। इस मौके पर भारी भीड़ भी देखी गई भीड़ में कई लोग बिना मास्क लगाए हुए भी नजर आए।
यह भी पढ़ें- आगरा में पुलिस की नाकाबंदी के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़
प्रियंका गांधी ने डोर टू डोर चुनाव प्रचार से पहले आशा, आंगनबाड़ी, उद्योगों से जुड़े लोग फ्लैट बायर एसोसिएशन, किसान, महिलाओं, स्टार्ट अप से जुड़ी महिलाओं से बातचीत की उन्होंने कहा कि हम विभिन्न रोजगारों के लिए एक जॉब कैलेंडर तैयार करेंगे और युवाओं बताएंगे कि हम उन्हें नौकरी कैसे देंगे।
आरती राणा