उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश का चुनाव घोषणा पत्र जारी करने के बाद पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रिंयका गाधी वाड्रा अन्य दल के नेताओं को लेकर भी बेहद मुखर हैं इनमें उनके निशाने पर भापजा के साथ ही बसपा की मुखिया मायावती हैं। बहुजन समाज वादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पंजाब तथा उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार कांग्रेस पर हमला बोला है इतना ही नहीं राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार उनके निशाने पर रहती है अब बारी कांग्रेस नेता प्रियंका गाधी वाड्रा की है तो उन्होंने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा मुखिया मायावती की चुप्पी पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़े-पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस में हुए शामिल
प्रियंका गांधी ने मायावती को लेकर कहा कि छह सात महीने पहले हम सोचते थे कि उनकी पार्टी सक्रिय नहीं है शायद वह चुनाव के करीब शुरु हो जाएं लेकिन अब हम भी बहुत हैरान हैं कि चुनाव शुरु हो चुका है हम तो चुनावों के बीच में हैं लेकिन इसके बाद बावजूद मायावती सक्रिय नहीं हैं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में मैं तो मायावती की चुप्पी से हैरान हूं उन्होंने कहा कि बसपा का इतना लो प्रोफाइल चुनाव अभियान तो कभी भी नहीं रहा है इससे पहले 2012 तथा 2017 में भी बसपा इतनी शांत कभी भी नहीं रही।
आरती राणा