यूपी विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है स्टार प्रचारक पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं इसी कड़ी में बुंदेलखंड के जालौन जनपद में रोड़ शो के बाद अब चुनाव की प्रदेश प्रभारी एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का रोड़ शो आज कानपुर में करने जा रही हैं कानपुर शहर में पांट विधानसभा क्षेत्रों में रोड़ शो के तीन चरण रखे गए हैं और रतनलाल नगर में महिला सवांद का कार्यक्रम भी तय किया गया है रोड़ शो का रुट तय किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- आम बजट में कृषि क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सात सीटों पर सिमच गई थी एक सीट उन्हें कानपुर में भी मिली थी ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनाव में कानपुर की दस सीटों का समीकरण बदलने के लिए प्रियंका आज पांच विधानसभा क्षेत्र तक जाएंगी कांग्रेस संगठन का मानना है कि प्रियंका के रोड़ शो से कई सीटों पर तस्वीर बदल जाएगी हालांकि यह तो दस मार्च को आने वाला परिणाम बताएगा बहराल उत्तर जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने बताया कि दोपहर को करीब 1 बजे वह चकेरी एयरपोर्ट पर आएंगी यहां से वह रामादेवी होते हुए बेगमपुरवा तक दस किमी का सफर तय करके चार राड़ चौराहा पहुंचेगी और यहां से रोड़ शो की शुरुआत करेंगी।
आरती राणा