भाजपा कि जन विश्वास यात्रा के देवरिया पहुंचने पर वहां जन सैलाब उमड़ा हुआ था। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नहीं पहुंचने पर जनता भी मायूस हो गई।
बीते दिन देवरिया जिले के सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कि जन विश्वास यात्रा के दौरान सेंटपॉल पब्लिक सेक्टर स्कूल के प्रांगण में एक विशाल जनसभा आयोजित की गई थी। इस जनसभा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को संबोधित करना था पर दोनो मंत्री किसी कारण से नहीं आ सके।
केंद्रीय गृह मंत्री व डिप्टी सीएम के ना आने पर असमंजस कि स्थिति बन रही। बाद में पूर्व निर्धारित समारोह के अनुसार यात्रा प्रभारी हरीश द्विवेदी, यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पशुधन मत्स्य पालन विभाग के राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद, सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने मंच को संभाला और साथ ही जनसभा को भी संबोधित किया। उसके पश्चात पुनः जन विश्वास यात्रा रामपुर कारखाना पथरदेवा और देवरिया सदर विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रस्थान किया।
डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर किया कटाक्ष
यात्रा प्रभारी हरीश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि डिप्टी सीएम किसी कारण से नहीं आएंगे। उप मुख्यमंत्री ने वर्चुअल मोड से अपने भाषण में विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस कि सरकारों ने प्रदेश को लूटने का कार्य किया और यदि बीजेपी सरकार न होती तो राज्य लुट जाता साथ ही राज्य सरकार का भरोसा बढ़ा है।
यह भी पढ़ें-2 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास
क्षेत्रीय विधायक काली प्रसाद ने किया जन संबोधन
समारोह में बाबत क्षेत्रीय विधायक काली प्रसाद का कहना था कि लोग जागरूक हैं। उन्होंने कहा कि 35 वर्ष के राजनीतिक जीवन में इतनी अधिक भीड़ नहीं देखी और वह इस यात्रा जरिये 5 वर्षों में सीएम योगी व 8 वर्षों में पीएम मोदी द्वारा किए विकास कार्यों को बताने आए थे।
अंजली सजवाण