लगातार बढ़ती जा रही है महंगाई को लेकर जनता को परेशान हो रही है। खासतौर पर पेट्रोल डीजल के दामो में हर रोज हो रही वृद्धि से जनता ज्यादा हलकान है। लोगो का कहना है कि चुनांव खत्म होते ही तेल कम्पनियो ने डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने शुरू कर दिए है । हर रोज डीजल पेट्रोल के दामो में व्रद्धि हो रही है -इसका इफ़ेक्ट अन्य चीजों पर भी पड़ रहा है- भाड़ा किराया हो या फिर खाद्य सामग्री फल सब्जिया सभी के दामो में उछाल आ रहा है इससे आमजन ज्यादा प्रभावित हो रहा है।
कुछ लोगों का कहना है कि वे पहले हर 100 रुपये का पेट्रोल अपनी बाइक में भरवाते थे लेकिन लगातार दाम बढ़ने से अब बस केवल 50 रुपये का पेट्रोल ही भरवा पा रहे है–कुछ लोग यह भी कह रहे है कि पेट्रोलियम पदार्थों की व्रद्धि से तंग आकर उन्होंने बाइक चलानी ही छोड़ दी है। क्षेत्र में अपनी साइकिल से काम चलाते है और यदि बाहर जाना हो तो वे किराए के वाहनों में सफर करते है।
यह भी पढे़ं- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिव्य प्रेम सेवा मिशन के समारोह में हुए शामिल
कुछ लोग कहते है कि पेट्रोलियम पदार्थों की वृध्दी से आमजन को राहत दिलाने के लिए सरकार को अपना टेक्स कम करना चाहिए–तभी जाकर कुछ राहत मिलेगी।