Puja Special Trains List Today: त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे कई पूजा स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है। आज, सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को भी कई विशेष ट्रेनें चलेंगी, जो यात्रियों के लिए यात्रा को और भी सुगम बनाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ये ट्रेनें गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों के यात्रियों के लिए विशेष रूप से मददगार साबित होंगी। यात्रा से पहले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे ट्रेनों की पूरी लिस्ट और समय-सारणी जरूर जांच लें।
आज की पूजा स्पेशल ट्रेनों की सूची:
1. 04607 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी
यह ट्रेन 27 अक्टूबर 2025 को छपरा से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह सीवान, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, और मुरादाबाद के रास्ते अमृतसर के लिए चलेगी।
2. 03048 गोरखपुर-हावड़ा पूजा विशेष गाड़ी
गोरखपुर से दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन सीवान, छपरा, और हाजीपुर होते हुए हावड़ा जाएगी।
3. 09044 बढ़नी-बान्द्रा टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी
बढ़नी से दोपहर 1:30 बजे रवाना होने वाली यह ट्रेन बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, और वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) के रास्ते बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
Read more:- औरंगाबाद रेलवे स्टेशन को मिला नया नाम, अब कहलाएगा Chhatrapati Sambhajinagar Railway Station
4. 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) पूजा विशेष गाड़ी
यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान करेगी और गोंडा, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) होते हुए मुंबई जाएगी।
5. 05132 बहराइच-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी
बहराइच से दोपहर 2:30 बजे रवाना होने वाली यह ट्रेन गोंडा, बढ़नी, और आनंदनगर के रास्ते गोरखपुर पहुंचेगी।
6. 03678 गोरखपुर-धनबाद पूजा विशेष गाड़ी
गोरखपुर से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान कर यह ट्रेन भटनी, औंड़िहार, जौनपुर, और वाराणसी जंक्शन के रास्ते धनबाद जाएगी।
7. 01032 बनारस-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) पूजा विशेष गाड़ी
बनारस से शाम 4:00 बजे रवाना होने वाली यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी और सतना के रास्ते मुंबई पहुंचेगी।
8. 01416 गोरखपुर-पुणे पूजा विशेष गाड़ी
यह ट्रेन गोरखपुर से शाम 5:30 बजे प्रस्थान करेगी और गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) के रास्ते पुणे जाएगी।
9. 03216 थावे-पटना पूजा विशेष गाड़ी
थावे से शाम 6:25 बजे रवाना होने वाली यह ट्रेन मसरख और खैरा के रास्ते पटना पहुंचेगी।
10. 05305 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी
यह ट्रेन छपरा से रात 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, गोंडा, और ऐशबाग के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल जाएगी।
यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेनों का समय और स्टॉपेज अच्छी तरह जांच लें। टिकट बुकिंग और अन्य जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन पर संपर्क करें। इन पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन से त्योहारी सीजन में यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
नोट- ट्रेनों का समय और संचालन रेलवे के नियमों और परिस्थितियों के अनुसार बदल सकता है। यात्रा से पहले नवीनतम जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

