HNN Shortsउत्तराखंडक्राइम

पुलभट्टा : पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 10 लाख रुपये से अधिक की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

किच्छा से गौरव गुप्ता : नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत पुलभट्टा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पहली बार कट व पावर पाउडर से खुद स्मैक बनाने वाले नशा तस्कर को पुलभट्टा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से 110 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। इसकी कीमत दस लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर डॉ0 मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये के इनाम की घोषणा की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीवी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को नशे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद उधमसिंह नगर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में दौरान चेकिंग आज नौ जुलाई को गौला पुल कट के पास से जसविन्दर सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी बमनपुरी भागीरथ पो0 शारदापुरी पूरनपुर थाना हजारा जिला पीलीभीत यूपी0 को मोटर साईकिल यूपी 26 एएच-0034 के साथ पकड़ने में सफलता मिली पकड़े गए आरोपी के पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ में पकडे गये अभियुक्त जसविन्दर सिंह ने बताया कि वह काफी समय से स्मैक की तस्करी कर रहा है। उसका साथी बलजिन्दर पुत्र बरियाम सिंह निवासी बाजार घाट शारदा पुरी पीलीभीत स्मैक तस्करी का काम करता है। उसी के साथ वह इस काम को कर रहा था। पुलिस के मुताबिक बलजिन्दर सिंह पर एनडीपीएस एक्ट के 3-4 मुकदमे हैं। गदरपुर के पास के तौहिद युनुस अजीम खान को भी जस्सू द्वारा माल देने की पुष्टि हुई पैसों का लेनदेन यह अपने सम्पूर्णानगर एचडीएफसी बैंक के खाते में करता है जिसमें लाखों रूपये की ट्रांजिक्शन की पुष्टि हुई है। आजकल शरदा नदी में बारिश का पानी आ जाने के कारण गदरपुर के पास रहने वाले तौहिद के यहां रहकर अभियुक्त आसपास के क्षेत्रों में स्मैक की तस्करी कर रहा था। अभियुक्त जस्सू ने बताया कि वह फतेहगंज पश्चिमी से कट व पाउडर व पावर लाकर खुद स्मैक बनाता है। उसने बताया कि वह पुलभट्टा में यह स्मैक अमन नामक व्यक्ति को मोटर साईकिल यूपी 26 एएच 0034 अपाची से देने आया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत लगभग 10 लाख 50 हजार रूपये बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button