कांग्रेस नेता राहुल गांधी 26 फरवरी से तीन दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. कांग्रेस नेता शनिवार को द्वारका पहुंचकर भगवान द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना के बाद गुजरात दौरे की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वह गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में हिस्सा लेंगे. खबर के मुताबिक यह बैठक गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रखी गई है. इस बैठक में आगामी चुनावों पर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस पार्टी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि करीब 490 किमी दूर द्वारका में ‘चिंतन शिविर’ शुरू किया गया है. इस चिंतन शिविर में सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
पार्टी की तरफ से कहा गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को द्वारकाधीश मंदिर में पूजा कर अपनी द्वारका यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल होंगे. राहुल गांधी की इस यात्रा को गुजरात में 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।
दरअसल गुजरात काफी लंबे समय से बीजेपी का गढ़ रहा है। पार्टी 1995 से राज्य में सत्ता पर काबिज है. कांग्रेस ने आगामी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है. यही वजह है कि चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है. गुजरात में 2017 विधानसभा चुनाव के समय भी राहुल गांधी ने मंदिरों का दौरा किया था. उस दौरान दौरान उन्होंने खुद को जनेउधारी ब्राह्मण कहा था. उस समय कई लोगों ने दावा किया था कि कांग्रेस नेता ने चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड खेला है।
यह भी पढें- यूपी में दूसरे चरण के मतदान पर संभल में हुई 62.88 प्रतिशत वोटिंग
द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक द्वारका में पार्टी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत हुई है. यह शिविर गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा के साथ गुजरात इकाई के प्रमुख जगदीश ठाकोर की उपस्थिति में शुरू हुआ है. इस दौरान नेताओं ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. बता दें कि गुजरात में 2017 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 77 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. जब कि बीजेपी को 99 सीटें मिली थीं. कांग्रेस इस चुनाव एक बार फिर से सत्ता हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी. यही वजह है कि राहुल गांधी शनिवार को गुजरात दौरे पर जा रहे हैं.