कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड में आज चुनावी शंखनाद करने आ रहे है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज देहरादून के परेड ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी की ओर से इसके लिए बेहद स्तर पर तैयारियां की गईं हैं। पार्टी नेताओं ने प्रदेशभर से करीब 50 हजार लोगों के रैली में शामिल होने का दावा किया है। बांग्लादेश निर्माण के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर
Vijay Diwas की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाली इस रैली में पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को प्रियदर्शनी सैन्य सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़े-सीडीएस रावत का अंतिम संस्कार कल दिल्ली कैंट में होगा
राज्य में चुनाव से पहले राहुल गांधी का यह पहला दौरा होगा। राहुल की इस रैली से पार्टी चुनावी शंखनाद का आगाज करेगी। रैली को सफल बनाने के लिए एआईसीसी से लेकर पीसीसी तक के नेता पिछले कई दिनों से रणनीति बनाने में जुटे हैं। राहुल गांधी की इस रैली को पीएम मोदी की रैली के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। कि रैली में जुटने वाली भीड़ काफी हद तक राज्य की राजनीतिक हवा का रुख तय करेगी।
शिवानी चौधरी