हिमाचल प्रदेश के सभी उंचाई वाले इलाकों में बदलते मौसम के साथ बर्फबारी होना शुरु हो गया है। लाहुल स्पीति, कुल्लू और मंडी जिले के पहाड़ भी बर्फ पड़ने से चमके उठे हैं साथ ही दारचा, बारालाचा, दर्रा, जिंग, पटसेउ, मायड़, लोसर, पिन वैली, क्योटो, टशीगंग, किबर, लागंचा, चन्द्रताल, कुजंम के सभी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है।
दिसंबर महीने के शुरुआत होते ही तापमान में गिरावट की शुरुआत हो चुकी है पहाड़ी क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने मैदानी के क्षेत्र में बारिश और उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद लाहुल स्पीति और कुल्लु प्रशासन सतर्क हो गये हैं।
यह भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश प्रभारी- बंगाल जैसा न बने उत्तराखंड
6 दिसंबर तक मौसम विभाग ने बर्फबारी और बारिश होने की आशंका जताई है। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से और घूमने आए पर्यटकों से अपील की गई है कि वह उंचाई वाले स्थानों की तरफ न जाएं क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि भारी बर्फबारी होने के कारण उनकों कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है वहीं कल से हो रही लगातार हो रही बर्फबारी के कारण सैलानियों के लिए के लिए बंद कर दिया गया है।
आरती राणा