Guinness World Records

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के गाने ने रचा इतिहास, बनाया ‘Guinness World Records’

बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ के एक अरबी गाने ने संगीत की दुनिया में तहलका मचा दिया है। फिल्म के सुपरहिट गाने ‘फासला’ (Fa9la) ने आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में अपनी जगह बना ली है।

क्या है यह अनोखा रिकॉर्ड?

बहरीन के मशहूर रैपर फ्लिपराची (Flipperachi) द्वारा गाए गए इस गाने ने ‘बिलबोर्ड अरबिया चार्ट्स’ में सबसे लंबे समय तक नंबर-1 पर रहने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह गाना एक साथ चार बड़े चार्ट्स (हॉट 100 गाने, टॉप 100 आर्टिस्ट, टॉप 50 खलीजी और टॉप 50 अरेबिक हिप हॉप) में टॉप पर रहा। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय फिल्म के अरबी गाने को इतनी बड़ी अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है।

भारत में छाया अरबी संगीत का जादू

हैरानी की बात यह है कि गाने के बोल अरबी में होने के बावजूद, भारत में यह गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ। इंस्टाग्राम रील्स से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स तक, हर जगह ‘फासला’ का जादू सिर चढ़कर बोला। इस लोकप्रियता ने विदेशी रैपर फ्लिपराची को रातों-रात भारत में एक बड़ा स्टार बना दिया है।

रैपर ने जताई खुशी

Guinness World Records का सर्टिफिकेट मिलने के बाद फ्लिपराची ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘यह एहसास बहुत शानदार है। मुझे हैरानी है कि यह गाना उस भाषा (हिंदी) के क्षेत्र में इतना लोकप्रिय हुआ, जिसे मैंने गाया ही नहीं था। दूसरी संस्कृति और देश से इतना प्यार मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है।’

Read more:- Supreme Court News:’बेटियों, ये तुम्हारी गलती नहीं है…’सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

यह भी देखें:-

More From Author

Supreme Court News:

Supreme Court News:’बेटियों, ये तुम्हारी गलती नहीं है…’सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

Sunetra Pawar Oath Ceremony

Sunetra Pawar Oath Ceremony : सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम